Sunday, February 4, 2018

PMKVY

PM  KAUSHAL VIKASH  YOJANA  प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना ! 

SKILL INDIA SCHEME IN HINDI ---  hello dosto namaskar आपको जान कर बङी  ख़ुशी होगी हमारी सर्कार  हमारे लिए एक प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) नरेंद्र मोदी सरकार dwara ye yojana जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को kaushal training  दिया जा रहा है। देश भर में अधिकृत प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से सरकार विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रही है।







23 मार्च 2017 तक युवाओं को कौशल ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए देश भर में कुल 2150 PMKVY training center khole ja rahe हैं। इन ट्रेनिंग केन्द्रों को प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के विभिन्न अधिकृत ट्रेनिंग भागीदारों द्वारा संचालित किया जाता है।

Pradhan mantri kaushal vikash yojana ka lakshya---- 

इस योजना के अंतर्गत सरकार कम से कम पुरे देश के 2400000 युवा को विभिन्न तरह के तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षित करना चाहती है देश के युवाओं मैं कई ऐसे टैलेंट भी हैं जो कारागर है किंतु किसी वजह से लोगों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और लोग उसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं ऐसे  स्किल और लोगों के बीच लाने के लिए इस योजना का प्रयोग किया जाएगा|प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य है ऐसे नौजवानों को अपने अंदर का कौशल करने के लिए प्रोत्साहित करना है|
जो दसवीं और बारहवीं करके पढ़ाई छोड़ चुके हैं और ऐसे लोगों को भी एकत्रित करना है जिनके पास हुनर तो है लेकिन उस हुनर का प्रमाण पत्र ना होने के कारण उन्हें काम ढूंढने और काम पाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है|और सामान्य लोग वह लोग जिन्हें अभी तक कुछ काम नहीं आता वह इस योजना के साथ जुड़कर अपने आप में कौशल पैदा कर उसका  कौशल प्रमाण पत्र लेकर अपनी जीविका की तलाश या खुद कर सकते हैं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत उन्हें काम ढूंढने में सहायता प्रदान की जाएगी|

उद्देश्य और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की विशेषताएं:
योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को विभिन्न कौशल में प्रशिक्षित किया जाए ताकि वे रोजगार और आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें |
  1. रुपये के एक औसत मौद्रिक इनाम प्रदान करना। 8000 / – प्रति लाभार्थी को, जो की उम्मीदवारों को कौशल प्रशिक्षण के दौरान दिया जाएगा |
  2. कौशल विकास योजना भी मौजूदा कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए और ट्रेन और उद्योग की जरूरतों के अनुसार उन्हें प्रमाणित करने के उद्देश्य से है।
  3. रोजगार क्षमता और युवाओं की उत्पादकता प्रोत्साहन कौशल प्रशिक्षण के लिए उनको बढ़ावा देने और कौशल प्रमाणन के लिए मौद्रिक पुरस्कार प्रदान करना।
PMKVY लक्ष्य और योजना परिव्यय – स्रोतों के आधार पर

औसत इनाम राशि (रु।)भौतिक लक्ष्य(लाख में प्रशिक्षुओं की संख्या)वित्तीय लक्ष्य (Rs.in करोड़)
ताजा प्रशिक्षण8000141120
आरपीएल (पहले सीखना को मान्यता)220010220
उप कुल1340
जागरूकता और जुटाना67
अनुपूरक सदस्यता और स्थान सेवाओं के लिए (5%) प्रोत्साहन67
प्रशासनिक व्यय (2%),26
कुल241500
NOTE-----
  • PMKVY – के तहत भारत सरकार ने साल 2016 से 2020 तक के लिए समय अनुमोदित किया गया है।
  • PMKVY समय की उस अवधि तक 10 लाख से अधिक लोगो को रोजगार का लाभ दिया जाएगा।

  

No comments:

Post a Comment